संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में गुरुवार को सराहनीय पहल की गई। आपसी मतभेद के चलते अलगाव की स्थिति में पहुँच चुके पति-पत्नी को काउंसलिंग कर फिर से एक साथ रहने के लिए तैयार किया गया।
मामला जलेसर थाना क्षेत्र के सराय खानम निवासी सदमा पत्नी बिलाल एवं बिलाल पुत्र इकबाल से संबंधित था। दोनों के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहा था, जिस पर परिवार परामर्श केंद्र में सुनवाई चल रही थी। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों ने अपनी पिछली गलतियों को स्वीकारते हुए साथ रहने का निर्णय लिया।
बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, महिला कांस्टेबल मिथिलेश, पूजा, विनेश एवं काउंसलर श्रीमती खुशबू मौजूद रहीं। परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल की प्रशंसा की जा रही है।

0 Comments