Etah News: पुलिस ने चार एनबीडब्ल्यू वारंटियों को किया गिरफ्तार

 


एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में एनबीडब्ल्यू वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अभियान के दौरान जनपदीय पुलिस ने 10 सितम्बर 2025 को विभिन्न थानों से कुल चार वारंटियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में थाना कोतवाली देहात पुलिस ने महाराज सिंह पुत्र सूरज सिंह चौहान निवासी असरौली बरी मौहल्ला थाना कोतवाली देहात एटा को पकड़ा। वहीं थाना सकीट पुलिस ने जुम्मा पुत्र फकीरा निवासी कौंची डेरा थाना सकीट को गिरफ्तार किया।


थाना जलेसर पुलिस ने गौरव पुत्र उदयवीर निवासी बत्तपुरा थाना जलेसर तथा एक महिला अभियुक्त को दबोचा। पुलिस के अनुसार सभी वारंटियों के विरुद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी थे।


एसएसपी एटा ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार चल रहे अन्य वारंटियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments