Etah News: जैथरा क्षेत्र के धुमरी कस्बे में विस्फोट, छह दुकानें क्षतिग्रस्त


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। थाना जैथरा क्षेत्र के कस्बा धुमरी में देर रात बड़ा धमाका होने से अफरा-तफरी मच गई। बताया गया कि दुकानों में रखे विस्फोटक पदार्थ से जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे छह दुकानें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं।


धमाके के बाद दुकानों में आग लग गई। सूचना पर दमकल कर्मी और FSO केतन कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में ऋषभ कुमार की पाइपलाइन गोदाम भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।


सौभाग्य से देर रात घटना होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दुकानों में विस्फोटक सामग्री कैसे पहुँची और धमाका किन परिस्थितियों में हुआ। पुलिस बिल्डिंग मालिक घनश्याम से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच में जुटी है

Post a Comment

0 Comments