Etah News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखी मांगें, सुरक्षा और सम्मान पर दिया जोर

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को एक विशेष पत्र सौंपकर ग्रामीण पत्रकारों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत की हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार कठिन परिस्थितियों में जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुँचाते हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त सुविधाएं और सुरक्षा न मिल पाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


पत्र के माध्यम से उन्होंने मांग की कि लखनऊ में एसोसिएशन को कार्यालय भवन का आवंटन किया जाए, जिससे प्रदेश स्तरीय बैठकें और पत्रकारों के ठहरने की सुविधा हो सके। ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना और बीमा योजना का लाभ देने, 60 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को पेंशन, तथा किसी भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी द्वारा अनिवार्य जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही, तहसील स्तर पर नियमित बैठकें आयोजित करने और दुर्घटना/प्राकृतिक आपदा में मृत पत्रकारों के परिजनों को पाँच लाख रुपये तत्काल सहायता व मुख्यमंत्री राहत कोष से अतिरिक्त 20 लाख रुपये दिलाए जाने की भी मांग की गई।


इसके अतिरिक्त, अवैध वसूली करने वाले फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की भी मांग रखी गई।


ज्ञापन सौंपने के दौरान विपिन कुमार सक्सेना, राजेंद्र सिंह, रणवीर गुप्ता दबंग, अतुल गॉड, शिवम मिश्रा, अंशु, राघवेंद्र सिंह, राधाकृष्ण, ललिता देवी, मिथलेश, चंद्रभान, अवकेश, कमल सक्सेना, चंचल लोधी, धर्मेन्द्र, रोहित, वैभव वार्ष्णेय, रवेन्द्र पाल, रोहिताश, प्रतीक सक्सेना, हिमांशु तिवारी, प्रतीक, केशव, आमिर हयात, शहरोज, प्रदीप कुमार, सुधीर यादव, सुखलाल, मोहम्मद वारिस, सोनू यादव, रियाज अव्वस, कुलदीप माथुर, राहुल कुलश्रेष्ठ, शिवम सोलंकी, सोनू माथुर, हेमेंद्र गुप्ता, कुनाल सोलंकी, राजीव मिश्रा, विपिन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पत्रकार मौजूद रहे।


जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि यदि इन मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लिया जाता है तो ग्रामीण पत्रकार निर्भीकता और निष्पक्षता के साथ लोकतंत्र की सेवा और भी मजबूती से कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments