Etah News: थाना जसरथपुर पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते युवक को पकड़ा


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। जनपद एटा में अवैध जुआ और सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक युवक को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा पुत्र रियाज निवासी ग्राम नदराला थाना जसरथपुर, एटा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से ₹1150 नगद, एक डायरी और एक पेन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार, आरक्षी अमित चौधरी तथा आरक्षी जगबीर शामिल रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने कहा कि जनपद में अवैध जुआ व सट्टेबाजी पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments