एटा/मारहरा। सराय जरेलिया गांव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। नालियों में भरी सिल्ट और गंदगी के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
गांव के लोगों का कहना है कि सफाई कर्मचारी गांव में आता ही नहीं है और केवल कागजों पर सफाई दिखाकर खानापूर्ति करता है। हालत यह है कि ग्रामीणों को खुद ही नालियों से कचरा निकालना पड़ रहा है।
गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि इस समस्या के बारे में उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सड़कों पर भरे गंदे पानी के कारण राहगीरों को निकलना मुश्किल हो रहा है। वहीं, नालियों की नियमित सफाई न होने से बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।

0 Comments