Etah News: ट्यूबवेल में करंट लगने से युवक की मौत, परिवार में छाया मातम



एटा। थाना जलेसर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जमों खेरिया में मंगलवार को ट्यूबवेल पर सिंचाई करने गए एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चला रहा था, इसी दौरान अचानक करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


ग्रामीणों ने ट्यूबवेल पर विद्युत सुरक्षा उपकरणों की कमी को हादसे की वजह बताया और जिम्मेदार विभाग से सुरक्षा इंतज़ाम मजबूत करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments