Etah News: एटा में निकला बारावफात का भव्य जुलूस, अमन-भाईचारे का दिया संदेश

 


एटा। आशिकाने रसूल कमेटी के तत्वावधान में हाजी जमा खां के नेतृत्व में शुक्रवार को हजारों की संख्या में लोगों ने बारावफात का भव्य जुलूस निकाला। जुलूस होली मोहल्ला चौक से प्रारंभ होकर पूरे शहर में निकला। जगह-जगह लोगों ने स्वागत कर मोहब्बत और भाईचारे की मिसाल पेश की।


जुलूस में शामिल लोगों ने अमन, इंसानियत और एकता का संदेश दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। एसएसपी श्याम नारायण सिंह और एएसपी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। हर गली-चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर पैनी नजर रखी गई।


कार्यक्रम में पूर्व सांसद कैलाश यादव सहित मुस्लिम समुदाय के तमाम बड़े नेता व गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे शहर में जुलूस को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments