Kasganj News: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने पर लायंस क्लब ने किया सम्मानित

 शिक्षक दिवस पर जे.पी.पब्लिक एकेडमी में आयोजित हुआ कार्यक्रम



कासगंज। शहर के नदरई गेट स्थित जे.पी.पब्लिक एकेडमी में शुक्रवार को भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस के अवसर पर लायंस क्लब कासगंज सदभावना के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली जनपद की नौ विभूतियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।  तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। क्लब के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ला.दीपक मेहरा एवं ला.डॉ जयंत कुमार गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। क्लब के अध्यक्ष दीपक मेहरा ने सम्मानित होने वाले सभी विभूतियों के संक्षिप्त जीवन परिचय एवं उपलब्धियों का वाचन किया। इस दौरान सम्मानित होने वाली विभूतियों में एच.पी.एन.दुबे प्रधानाचार्य श्री गणेश इंटर कालेज कासगंज, सत्य प्रकाश मिश्र सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिवा इंटर कॉलेज कांतौर, डॉ जयंत कुमार गुप्ता, जिला समन्वयक विज्ञान क्लब कासगंज, अभिषेक पांडे, एसकेएम इंटर कॉलेज कासगंज, अनुप्रिया सक्सेना प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक सोरों जी, डॉ सरिता शर्मा प्रधानाध्यापिका प्राथमिक विद्यालय किशोरपुर, दिव्यांशु गौतम प्रधानाचार्या गौतम प्राच्य माध्यमिक विद्यालय, कोमल सेठ संचालिका शिक्षा ज्योति फाऊंडेशन एवं शालिनी शर्मा प्रधानाचार्या जे पी पब्लिक एकेडमी शामिल रहे। क्लब के पदाधिकारियों द्वारा सभी का माल्यार्पण, शॉल, सम्मान पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने लायंस क्लब द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की जमकर सराहना की। यह क्लब विभिन्न गतिविधियों को संचालित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले छात्र छात्राओं को भी क्लब द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समापन पर क्लब द्वारा विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया। इस अवसर पर ला. राकेश चोला, अध्यक्ष ला. दीपक मेहरा, कोषाध्यक्ष ला गजेंद्र गोयल, संयोजक ला. मनोज पांडे, ला विनोद हरकुट, ला विनोद महेश्वरी, ला अवधेश प्रताप सिंह,  ला कौशल सिंघल,  ला अनुपम शर्मा, ला  राहुल रोहतगी, ला नरेश अग्रवाल, ला.अमित महेश्वरी, ला. रवेंद्र सिंह चौहान, ला. राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments