Etah News: एटा में अतिक्रमण हटाओ अभियान, त्योहारों से पहले सड़कों पर मिली राहत

 


एटा। आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान नगर पालिका आरआई राकेश कुमार गौरव एवं अतिक्रमण प्रभारी बाल कपूर ने टीम के साथ सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया।


अभियान कोतवाली नगर क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें बजरंग बली चौराहा, मेहता पार्क, ननूमल चौराहा सहित अन्य मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटवाया गया। अधिकारियों ने साफ किया कि त्योहारों के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और आमजन को सुगमता प्रदान करने के लिए यह कार्रवाई की गई है।

Post a Comment

0 Comments