संवाददाता अशोक राठौर
एटा/राजा का रामपुर। कस्बा राजा का रामपुर सब्जी मण्डी मे आदर्श कांकक्षी सरकार रामलीला कमेटी उरई जालौन के कलाकारो द्वारा जनकपुरी मे सीता स्वयंबर मे लंका पति रावण और बाणासुर के बीच धनुष उठाने को लेकर संवाद की लीला का सुन्दर मंचन दिखाया गया जिस मे बाणासुर रावण को ललकार कर कहता है कि आप कितने बीर योद्धा हो मुझे मालूम है बाली ने आप को 6 महीने अपनी बगल मे दवा कर रखा था सारे यतन सारी कोशिश करते हुये रावण धनुष को हिला भी नहीं पाता है रावण बाणासुर संवाद के उपरांत जनक बिलाप की सुन्दर लीला का मंचन जनक के द्वारा दिखाया गया जनक बिलाप के बाद सीता स्वयंबर मे सारी दुनियां से आये हुये राजा महाराजाओ को ज़ब धनुष उठाने मे राजा जनक असमर्थ देखते है तो वह भगवान शंकर से प्रार्थना करते है कि हे भगवान क्या मेरी बेटी का विवाह हो नहीं पायेगा राजा जनक के माथे की लकीरो की चिंता को देखते ही विश्वामित्र ने प्रभू श्री राम को आदेश दिया कि जाओ राम धनुष को दो भागो मे तोड़ कर जनक का दुःख दूर करो दशरथ पुत्र राम अपने गुरु का आशीर्वाद लेकर धनुष की तरफ जैसे ही बढ़ते है सभी राजा महाराजा यह दृश्य देखकर हॅसने लगते है जैसे ही प्रभू श्री राम धनुष को उठाकर उस की प्रतिंछा को खींच कर तोड़ते है वैसे ही तपस्या मे लीन परशुराम का ध्यान भंग हो जाता है और वह जनकपुरी मे पहुंचते ही धनुष तोड़ने वाले को ललकारते है जिसे देख कर लक्ष्मण और परशुराम के बीच संवाद होने लगता है परशुराम लक्ष्मण संवाद की सुन्दर लीला का मंचन देखने के लिये दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रो से आये दर्शक भावबिभोर हो गये इस मौके पर रामलीला कमेटी मैनेजर ललित तिवारी,संतोष भदौरिया,बिमल अवस्थी,उमेश अवस्थी,पवन अवस्थी,रोहित राठौर,सहित ग्रामीण क्षेत्र की जनता मौजूद रही!!

0 Comments