Etah News: किसानों का धरना, मंडी व्यवस्था और खाद उपलब्धता पर जताई नाराजगी, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, रेलवे गेट बंद करने की योजना का भी विरोध


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के सैकड़ों पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर धरना दिया और उपजिलाधिकारी पियूष रावत को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।


किसानों ने मंडी समिति में गल्ले की कीमतों पर आपत्ति जताते हुए तौल में अनुचित कटौती और नगद भुगतान के नाम पर 2 प्रतिशत कटौती को गलत ठहराया। उन्होंने प्रत्येक आढ़त पर गल्ले के रेट की सूची लगाने की मांग की। इसके साथ ही क्रिफको व इफको की खाद (डीएपी और यूरिया) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही।


ग्राम अमरगोजिया में नाले पर अतिक्रमण से खेतों में जलभराव और फसलें खराब होने की समस्या उठाई गई। ग्राम कुशवाह, ब्लॉक अवागढ़ में आबादी क्षेत्र से बाहर शराब का ठेका स्थानांतरित करने और अंश निर्धारण की धीमी प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की गई। किसानों ने तहसील दिवस में समस्याओं का समाधान न होने की भी शिकायत की।


इसके अलावा, रेलवे गेट नंबर-37सी को बंद करने की योजना का विरोध किया गया। किसानों ने कहा कि इस गेट के दोनों ओर स्कूल और कृषि भूमि हैं, ऐसे में गेट को बंद करना जनहित के खिलाफ होगा।


ज्ञापन देने वालों में मंडल उपाध्यक्ष रघुराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनूप सिंह, जिलाध्यक्ष अनिल प्रताप सिंह, मुन्नालाल और प्रदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments