एटा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एटा के आह्वान पर सोमवार को प्राथमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विशाल धरना-प्रदर्शन किया। शहीद पार्क से माया पैलेस तिराहा, बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट तक शिक्षकों ने शांतिपूर्ण मोटरसाइकिल व पैदल मार्च निकाला।
धरना स्थल पर पहुंचकर शिक्षकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सतीश कुमार को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 01 सितम्बर 2025 को जारी आदेश में सेवारत शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) अनिवार्य किए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार किया जाए।
संगठन का कहना है कि शिक्षकों की नियुक्ति तत्कालीन सेवा नियमावली के अनुरूप हुई थी, ऐसे में पुराने चयन को अयोग्य ठहराना न्यायसंगत नहीं है। साथ ही एनसीटीई द्वारा 2017 में किए गए आईटी एक्ट संशोधन को निरस्त करने की भी मांग उठाई गई।

0 Comments