Etah News: दो पक्षों में फायरिंग, युवक घायल; लापरवाही पर पूरी चौकी निलंबित

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। भगीपुर गांव और मोहल्ला नई बस्ती बारह बीघा में सोमवार रात दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कई राउंड फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


मामले में लापरवाही बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम चौकी प्रभारी शिवा जादौन, आरक्षी महीपाल और जितेंद्र को निलंबित कर दिया।


सीओ सिटी और एएसपी अमित कुमार राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हुआ था। इसके बावजूद चौकी प्रभारी द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए और सोमवार को फायरिंग की वारदात सामने आई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments