संवाददाता विपिन शाक्य
कार्यक्रम के दौरान बालिका ने आत्मविश्वास के साथ ग्रामीण विकास, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य व महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर अधिकारियों ने भी उन्हें कार्यप्रणाली से अवगत कराया और योजनाओं की जानकारी दी। उपस्थित शिक्षकों और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा और उनमें प्रशासनिक सेवा के प्रति जागरूकता आएगी।
अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से छात्राओं को जिम्मेदार पदों पर बैठाकर उनके भीतर आत्मनिर्भरता और नेतृत्व की भावना विकसित की जा रही है। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार और ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

0 Comments