Etah News: बैंड बाजो के साथ धूमधाम से निकली मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान की राम बारात


संवाददाता अशोक राठौर 

एटा/राजा का रामपुर- कस्बा राजा का रामपुर मे शनिवार की देर शाम को दशरथ नन्दन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बारात को बड़े ही हर्षोल्लास और बैंड बाजो के साथ निकाली गई राम बरात मे ग्रामीण क्षेत्र से हजारो की संख्या मे भक्त शामिल हुये बैंड बाजो की धुन पर युवा बच्चे थिरकते नजर आ रहे थे कस्बे बासियो ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जगह जगह आरती कर पुष्प बर्षा की भगवान राम की बारात मे गणेश,शंकर भगवान, हनुमान,सभी देवी देवताओ की झाकियों के साथ सोनेलाला की धर्मशाला से शाम 6 बजे निकलना शुरू होकर मैन मार्केट से होते हुये मड़िया चौराहा,मुहल्ला छोटी कनेसर,कउआ टोला,

डाकघर,से होते हुये देर रात्री सब्जी मण्डी स्थिति रामलीला ग्राउंड मे रामलीला स्टेज पर पहुंची रामलीला स्टेज पर राम बरात पहुंचने के उपरांत रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारीओ ने भगवान राम के स्वरूपो की आरती की उस के बाद राम सीता के विवाह की की सुन्दर लीला का मंचन दर्शको को दिखाया गया जिसे देख दर्शन भावबिभोर हो गये राम वरात मे सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये रामलीला कमेटी के पदाधिकारी एबं थाना प्रभारी मुकेश तोमर मय फोर्स के मौजूद रहे!!

Post a Comment

0 Comments