संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के अंतर्गत जनपद में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में विशेष आयोजन किया गया, जिसमें तीन मेधावी छात्राओं को एक दिन के लिए विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के मार्गदर्शन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एटा की कक्षा 11 की छात्रा सायना यादव को एक दिन का मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) बनाया गया। वहीं, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालगढ़ी की कक्षा 12 की छात्रा चांदनी को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (RCH) तथा महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा वैष्णवी को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (DIO) का दायित्व सौंपा गया।
तीनों छात्राओं ने विभागीय कार्यों का संचालन किया और अधिकारियों की बैठकों में प्रतिभाग किया। इस दौरान सायना यादव ने समीक्षा बैठक का आयोजन कर मिशन शक्ति से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने मीडिया से कहा कि यह अभियान बेटियों को नेतृत्व और आत्मनिर्भरता की राह दिखा रहा है।
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ. सर्वेश कुमार, डॉ. सतीश चंद्र नागर, प्रभारी डीएमओ लोकमन सिंह समेत विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments