Etah News: पीएम आवास योजना में गड़बड़ी का आरोप, जिलाधिकारी को सौंपी शिकायत

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है। कस्बा व तहसील जलेसर निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र श्री महाराज सिंह ने जिलाधिकारी एटा को प्रार्थना पत्र सौंपकर योजना में धांधली की जांच की मांग की है।


प्रार्थी का कहना है कि नगर पालिका परिषद जलेसर के वार्ड संख्या 8 नई बस्ती सातारा में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र परिवारों के बजाय अपात्र लोगों को दिलाया जा रहा है। इस संबंध में 28 अगस्त 2025 को सत्यपाल नामक व्यक्ति के खिलाफ जांच भी हुई थी, जिसमें सामने आया कि कई लाभार्थियों ने योजना का लाभ पाने के लिए 1500 से 2000 रुपये तक रिश्वत दी।


जितेंद्र कुमार ने आरोप लगाया है कि नगर पालिका के कर्मचारी और कुछ वार्ड सदस्य मिलकर फर्जी तरीके से आवास स्वीकृत करा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि पोर्टल पर अपलोड की गई रिपोर्ट की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि पात्र लोगों को योजना का सही लाभ मिल सके।

Post a Comment

0 Comments