लखीमपुर खीरी। विकासखंड ईसानगर के ग्राम पंचायत गौर में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री और भ्रष्टाचार का बड़ा मामला उजागर हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में लोकल बालू, अनुचित सीमेंट-बालू मिश्रण, कम गुणवत्ता की सरिया और घटिया ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। इससे भवन की मजबूती, टिकाऊपन और बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है।
जांच में यह भी सामने आया है कि मास्टर रोल जारी नहीं किया जा रहा और रिकॉर्ड में गड़बड़ी की जा रही है। ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत से निरीक्षण प्रक्रिया में भी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। शिकायतों के बावजूद अब तक जिम्मेदार अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की शिक्षा और पोषण का आधार हैं, लेकिन घटिया निर्माण से प्रदेश में चल रही योजनाओं की मंशा धूमिल हो रही है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गुणवत्तापूर्ण निर्माण की मांग की है।
अब सबकी निगाहें खंड विकास अधिकारी और प्रशासन पर टिकी हैं कि वे इस गंभीर लापरवाही पर क्या कदम उठाते हैं।

0 Comments