Etah News: एमबीबीएस छात्रा बनीं एक दिन की प्राचार्य, बेटियों को मिला नेतृत्व का संदेश


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान एवं सेवा पखवाड़ा के तहत 27 सितंबर को मेडिकल कॉलेज, एटा में “स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार” कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए एमबीबीएस 2021 बैच की छात्रा रुचि भारद्वाज को एक दिन का प्राचार्य बनाया गया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानपूर्वक प्राचार्य की कुर्सी पर बैठाया। इसके बाद रुचि भारद्वाज ने कॉलेज के हॉस्टल, मैस, कक्षाओं और अस्पताल से जुड़े विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को सुना और रचनात्मक सुझाव भी दिए, जिनकी सराहना करते हुए डॉ. बलवीर सिंह ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर डॉ. विवेक पाराशर, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मंन्जेश कुमार, डॉ. मंजरी कुमारी, डॉ. सुमित यादव सहित संकाय अध्यक्ष, सदस्यगण, छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि बेटियां नेतृत्व की जिम्मेदारी बखूबी निभा सकती हैं और समाज के विकास में सक्रिय भागीदार बन सकती हैं।

Post a Comment

0 Comments