Etah News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के दुल्लापुर हाईवे कट पर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


मृतक की पहचान शिव वर्मा निवासी बसभेरिया, प्रखंड टोडरपुर, जनपद हरदोई के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और गाजियाबाद से अपने गांव लौट रहा था।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।


Post a Comment

0 Comments