संवाददाता विपिन शाक्य
एटा। कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा चौकी अंतर्गत काली नदी में नग्न अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव को देखकर स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। कोतवाली देहात पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर संदिग्ध पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।

0 Comments