संवाददाता विपिन शाक्य
एटा के ब्लॉक शीतलपुर में कवरेज करने गए पत्रकार रवीश कुमार गोला के साथ दबंग सचिव रवी शंकर सहित अन्य तीन सचिवों द्वारा कमरे में बंद कर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ने के बाद अब नया मोड़ ले चुका है।
सूत्रों के मुताबिक यह पूरी घटना एडीओ पंचायत के इशारे पर हुई थी। पत्रकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज दबाने का आरोप लगाया था। घटना को लेकर पत्रकार संगठन और आम जनता में आक्रोश फैल गया था।
फिलहाल, बढ़ते दबाव के बाद आरोपी सचिवों सहित पंचायत एडीओ ने गणमान्य लोगों के बीच माफी मांगी है और भविष्य में ऐसी घटना न दोहराने का आश्वासन दिया है।
👉 हालांकि सवाल अब भी बरकरार है – पत्रकार पर हमला करने वाले जिम्मेदारों पर केवल माफी ही पर्याप्त है या कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए?

0 Comments