Etah News: आतिशबाजी की दुकान में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा के अलीगंज बाईपास स्थित आतिशबाजी की दुकान में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया और लाखों रुपए की पटाखा सामग्री जलकर राख हो गई।


सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची। लीडर फायरमैन गुरुनाम सिंह के नेतृत्व में चालक अर्जुन सिंह, फायरमैन रजनेश यादव, मोनू और कौशलेंद्र कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


जानकारी के अनुसार, दुकान आतिशबाज हारून की है, जिनके पास लाइसेंस भी मौजूद है। यह आतिशबाजी की दुकान सुनसान इलाके में बनी है, जहाँ पटाखे तैयार कर स्टोर किए जाते थे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इसी दुकान में दीपावली के दौरान दो बार विस्फोट हो चुका है।


घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग दुर्घटनावश लगी या फिर किसी साजिश के तहत।

Post a Comment

0 Comments