एटा। ब्लॉक निधौली के कई गांवों में शुक्रवार को हुई तेज बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई। पानी भरने से सैकड़ों बीघा खड़ी फसल बर्बाद हो गई, जिससे किसानों में भारी निराशा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को मौके पर भेजा। अधिकारियों ने प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर किसानों की समस्याएं जानीं। जिलाधिकारी ने किसानों को हरसंभव मदद और राहत उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है।

0 Comments