गणपति बप्पा मोरया अबकी बरस तू जल्दी आ के जयघोष से बताबरण हुआ भक्त मय
एटा/राजा का रामपुर। कस्बा राजा का रामपुर मे गणेश चतुर्थी पर भक्तो द्वारा बिराजमान की गई गणेश प्रतिमाओ के बिर्जन की पूर्ब संध्या पर गणेश पंडालो मे भक्तो ने गणेश भगवान की बिधि बिधान से आरती एबं गणेश भगवान को छप्पन भोग लगा कर गणेश पंडाल मे आये भक्तो को छप्पन भोग का प्रशाद बितरण किया दिन शनिवार को अंनत चतुर्थी बाले दिन बिधि बिधान से भक्तो ने हवन पूजन के बाद गणपति बप्पा मोरया अब की बरस तू जल्दी आ के जायघोष व डी जे की धुन पर थिरकते भक्तो ने गणेश के कारवां को मंजिल की ओर आगे बढ़ाना शुरू किया गणेश सेवा समिति के तत्वाधान मे कस्बा के मुहल्ला कायस्थान, सब्जी मण्डी, मोहल्ला कनेसर,मोहल्ला होली चौक पर गणेश पंडाल मे स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमाओ को ग्यारह दिन बाद बिधि बिधान ओर हर्षोल्लास के साथ बिदाई की गई शनिवार की सुबह से ही गणेश पंडालो मे गणपति बिषर्जन की तैयारी भक्तो द्वारा शुरू कर दी गई थी गणेश भगवान के सेवदारो ने बताया हवन पूजन के बाद बिसर्जन यात्रा को नगर भ्रमण कराने के बाद कदरगंज गंगा घाट पर ले जाकर वहाँ भगवान गणेश की प्रतिमाओ की पूजा अर्चना के उपरांत गणेश प्रतिमाओ को गंगा मे बिसर्जन किया जायेगा अंनत चतुर्थी की सुबह से ही गणेश पंडालो मे भक्तो ने बिधि बिधान से गजानन का हवन पूजन के उपरांत कन्या भोज कराया कन्या भोज के बाद गजानन की बिसर्जन यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जिस मे महिलाओ पुरुषो एबं बच्चो ने उत्साह पूर्बक भाग लिया ओर डीजे की धुन पर नाचते गाते ओर अमीर गुलाल उड़ाते हुये भगवान गणेश को बिसर्जन करने कदरगंज गंगा घाट लेकर पहुंचे गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओ का बिसर्जन किया गया उस के बाद प्रसाद बितरण से निवर्त हो कर गजानन के भक्त अपने अपने घर पहुंचे गणेश बिसर्जन यात्रा मे शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये राजा का रामपुर थाना प्रभारी मुकेश तोमर मय हमराह पुलिस फोर्स के मौजूद रहे!!

0 Comments