Etah News: एटा में बैनामा की खुशी में बंटी मिठाई बनी जहर, परिजन-रिश्तेदार बीमार, दुकानदार पर धमकी का आरोप

 


एटा। जसरथपुर थाना क्षेत्र के विकास सिंह के परिवार में प्लॉट का बैनामा कराने की खुशी मातम में बदल गई। विकास सिंह ने अलीगंज क्षेत्र स्थित एक मिष्ठान भंडार से दस किलो लड्डू और सात किलो अन्य मिठाई खरीदी थी। उन्होंने परिजनों, रिश्तेदारों और परिचितों में मिठाई बांटी, लेकिन मिठाई खाने के बाद सभी लोगों की तबीयत बिगड़ गई। बीमार लोगो को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया।


पीड़ित विकास सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने दुकानदार से शिकायत की तो उसने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस प्रकरण को लेकर पीड़ित ने कोतवाली अलीगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। परिजन आरोपित मिष्ठान भंडार की जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments