Kasganj News: शिक्षक दिवस पर भव्य सम्मान समारोह, उत्कृष्ट शिक्षकों को मिला सम्मान

 


कासगंज। शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष भवन कासगंज में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रणब सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारियों (राजकुमार, आरती चौधरी, प्रीति गोयल, सुरेंद्र अहिरवार, राजेश चौधरी, राम रूप, शशिकांत), सीडीओ सचिन यादव एवं विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा की उपस्थिति में जनपद के चुनिंदा उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया।


कार्यक्रम में उन शिक्षकों को चिन्हित कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने बेसिक शिक्षा विभाग में उल्लेखनीय योगदान देते हुए शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, बच्चों के अनुकूल वातावरण बनाने और अन्य शिक्षकों से अलग हटकर कार्य कर परचम लहराया।


सम्मानित शिक्षकों में रतन प्रकाश (प्रा.वि. घोषगंज), अरविंद कुमार (प्रा.वि. नगला फुलू), जितेंद्र सिंह (प्रा.वि. अशोकपुर), चंद्र देव दीक्षित (कंपोजिट स्कूल रतनपुर फतियांपुर), विष्णु सिंह राठौर (प्रा.वि. गुड़ियाई) सहित सिढ़पुरा, गंजडुंडवारा, सहावर, सोरों, अमांपुर एवं कासगंज ब्लॉक से चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहीं।


इस अवसर पर जितेंद्र कविराज, गौरव सक्सेना, डीसी सुनील कुमार एवं वीरेंद्र कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी एवं अधिकारी गण मौजूद रहे। सभी शिक्षक संगठनों ने सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं व बधाई दीं।

Post a Comment

0 Comments