कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव बिरसुआ में शुक्रवार की रात छत पर भोजन करते समय एक परिवार पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि पति-पत्नी समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना पर सीओ सदर ने गांव और एएसपी व एसडीएम सदर ने जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।गांव बिरसुआ में अशोक कुमार (35) पुत्र राजवीर शुक्रवार की रात करीब 7 बजे पत्नी रेखा (32), बेटे शिवम (9), बेटी लवी (5) और काजल (6) के साथ छत पर भोजन कर रहे थे। इस दाैरान उठते समय अचानक अशोक का हाथ छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे वह करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। पति को तड़पता देख रेखा घबरा गई और हड़बड़ाहट में उसे छुड़ाने का प्रयास करते वक्त खुद भी चपेट में आ गई। तीनों बच्चे भी उन्हें बचाने के चक्कर में करंट की चपेट में आ गए। तेज धमाके के साथ हाईटेंशन लाइन में आग लग गई तो मोहल्ले वालों की नजर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए परिवार पर पड़ी। पड़ोसियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिवार को किसी तरह छुड़ाया। तब तक सभी बुरी तरह झुलस चुके थे। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति-पत्नी समेत परिवार के 4 सदस्यों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।हादसे की सूचना मिलने पर सीओ सदर आंचल चौहान फोर्स के साथ रात में बिरसुआ गांव पहुंच गई। उन्होंने आसपास के लोगों से हादसे की जानकारी ली। इस दौरान लोगों ने बताया कि गली में हाईटेंशन लाइन छत व छज्जे के पास से गुजर रही है। परिवार के इसकी चपेट में आने से ही हादसा हुआ है। उधर, एएसपी राजेश भारती और एसडीएम सदर संजीव कुमार घायलाें का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए। वहां मौजूद परिवार के अन्य लोगों से हादसे की जानकारी ली। डॉक्टर से घायलों की स्थिति के बारे में जाना।

0 Comments