फाइल फोटो, 1

 मेहनत और लगन की मिसाल बने अतीत सोलंकी


जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार,



कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा, के गांव मटैना निवासी युवा का चयन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय में जिला युवा अधिकारी/सहायक निदेशक के पद पर चयन होने पर कस्बा में उनका सम्मान हुआ। इस दौरान शुभचिंतकों उनका स्वागत कर उन्हें बधाई दी। 


गांव मटैना के मूल निवासी अतीत सोलंकी पुत्र डॉ. जयवीर सिंह सोलंकी ने अपनी लगन और अथक प्रयासों के बल पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनका चयन भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय में जिला युवा अधिकारी/सहायक निदेशक के पद पर हुआ है। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय बन गई है। अतीत सोलंकी ने प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश में प्राप्त कर उच्च शिक्षा के दौरान प्रशासनिक सेवाओं को लक्ष्य बनाया। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने आत्मविश्वास और धैर्य के बल पर सफलता की नई इबारत लिखी। अतीत ने कहा कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत निरंतर, तो सफलता को देर भले लगे पर वह मिलकर ही रहती है।


                       फाइल फोटो, 2


उनके चयन की खबर मिलते ही क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। नगर में उनके भाई डॉक्टर विकास सोलंकी के आवास पर शुभचिंतकों और परिजनों ने अतीत का स्वागत व सम्मान फूल माला पहना कर किया। साथ ही मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। लोगों का कहना है कि अतीत की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणा बनेगी, जो संघर्ष के साथ आगे बढ़ने का हौसला देती है।


इस अवसर राजेन्द्र सिंह सोलंकी, डॉ. विकास सोलंकी, नेपाल सिंह, शिवपाल सिंह राठौर, पिंकू चौहान, प्रदीप वर्मा, धर्मेन्द्र सोलंकी, राजकुमार सिंह, अवधेश दुबे, ऋषिपाल सिंह गौर, अरुण सिंह प्रधान, डॉ. श्याम, सोमेश सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रामभवन सिंह एवं संजय सिंह  सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments