फाइल फोटो पुलिस1
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
पुलिस स्मृति दिवस: 'राष्ट्रीय सुरक्षा में पुलिस और सेना की भूमिका एक जैसी', कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शहीदों को किया नमन
पुलिस स्मृति दिवस के शुभ अवसर पर कासगंज पुलिस लाइन स्थित शाहिद स्मारक पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले शाहिद जवानों को कासगंज एसपी अंकिता शर्मा नदी भाव वाणी श्रद्धांजलि
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकित शर्मा ने पुलिस स्मृति दिवस के शुभ अवसर पर कहा कि इतनी सी बात हवाओं को बताएं रखने की रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना लहू देकर भी जिसकी हिफाजत हमने कि है तिरंगे को हमेशा अपने दिल में बसाए रखना
वही कासगंज SP ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सेना और पुलिस की भूमिका एक जैसी है। उन्होंने कहा कि 'अमृत काल' में देश की आंतरिक व बाहरी सुरक्षा में संतुलन पहले से अधिक जरूरी हो गया है।
आज देशभर में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करने के लिए पुलिस स्मृति दिवस मनाया जा रहा है।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने मंगलवार को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक दिवस के शुभ अवसर पर कासगंज पुलिस लाइन की स्थित शहीद पुलिस स्मारक पर आयोजित पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में भाग लिया और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने इस दौरान कहा कि सेना की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि चाहे मंच अलग हों लेकिन बात अगर राष्ट्रीय सुरक्षा की हो तो सेना और पुलिस दोनों का मिशन एक ही है, दोनों की भूमिका एक जैसी ही है।
कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि आज पुलिस को सिर्फ अपराध से नहीं, बल्कि छवि से भी लड़ना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमारी पुलिस न केवल अपनी आधिकारिक जिम्मेदारी निभा रही है, बल्कि नैतिक कर्तव्यों का भी पालन कर रही है। जनता को आज यह भरोसा है कि अगर कुछ गलत होता है, तो पुलिस उनके साथ खड़ी होगी।
पुलिस स्मृति दिवस, एक नजर
गौरतलब है कि पुलिस स्मृति दिवस हर साल 21 अक्तूबर को पूरे देश में मनाया जाता है। इसका मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर होता है। यह दिन 1959 की उस घटना की याद में मनाया जाता है, जब लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीन के सैनिकों के हमले में 10 भारतीय पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को याद करते हुए इस दिन को पुलिस बलों के बलिदान और योगदान को सम्मान देने के रूप में मनाया जाता
वही कासगंज अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार कहा कि पूरे देश को अपने पुलिस बल पर गर्व है, जो हर स्थिति में जनता की सेवा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित रहते हैं।
शहीद स्मारक दिवस पर मौजूद रहे पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा, कासगंज यहां पर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान, क्षेत्राधिकारी यातायात सुमित कुमार, प्रतीसार निरीक्षक रविंद्र मलिक, एवं समस्त उपस्थित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों द्वारा सहित पुलिस कर्मियों के सम्मान में पुष्प चक्र और श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई




0 Comments