Etah News: डा0 रजनी पटेल बनीं देवरिया मेडिकल कालेज की प्राचार्य

 


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा की कार्यवाहक प्राचार्य रहीं डा0 रजनी पटेल को महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है। डा0 रजनी पटेल एटा मेडिकल कालेज में एनाटमी की विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थीं। उन्हें वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा में प्राचार्य पद का दो बार कार्यभार संभालने का अवसर मिला। अपने अनुभव से डा0 रजनी पटेल ने एटा जनपद के नवसृजित मेडिकल कालेज को अनेकों उपलब्धियां दिलाईं। वे अपने मधुर व्यवहार के कारण एटा जनपद में कुशल प्रशासक साबित हुईं। डा0 रजनी पटेल ने राष्ट्रीय कोहिनूर के कई सुझावों पर अमल किया जिनमें पत्रकारों के लिए पंजीकरण और दवा वितरण व्यवस्था हेतु पटल सुनिश्चित कराया तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय को एमसीएच बिल्डिंग में स्थानांतरित किया। शासन में उनकी स्वच्छ छवि के कारण ही उन्हें महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय देवरिया का कार्यवाहक प्राचार्य बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments