संवाददाता अशोक राठौर
एटा। दिनांक 05 अक्टूबर 2025 को क्षेत्राधिकारी अलीगंज एवं प्रभारी निरीक्षक राजा का रामपुर पुलिस फोर्स के साथ कस्बा राजा का रामपुर में पैदल गश्त पर निकले। इस दौरान अधिकारियों ने बाजार क्षेत्र में दुकानों की चेकिंग की और व्यापारियों को सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रोत्साहित किया। पुलिस टीम ने मढिया चौराहा, पेट्रोल पंप, कॉलेज परिसर तथा शराब के ठेकों का निरीक्षण किया। साथ ही कस्बे की गौशाला का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और नियमित गश्त से कानून व्यवस्था सुदृढ़ की जाएगी।

0 Comments