Etah News: क्षत्रिय महासभा के होर्डिंग को लेकर बवाल, थाने पर हंगामा


संवाददाता विपिन शाक्य 

एटा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के होर्डिंग को लेकर शुक्रवार की रात शहर में हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा “क्षत्रिय” शब्द वाले होर्डिंग हटवाने के निर्देश दिए गए, जिसके विरोध में क्षत्रिय समाज के लोग थाने पहुँच गए।

रात करीब 10:30 बजे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह, सीओ सिटी संजय सिंह समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर शंभूनाथ सिंह ने होर्डिंग से “क्षत्रिय” शब्द हटाने के निर्देश दिए। इस पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष गजेंद्र चौहान उर्फ बबलू चौहान ने विरोध जताया और थाने पहुँचकर नाराजगी व्यक्त की।

थाने पर एसएसपी और महासभा पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। गजेंद्र चौहान बबलू ने भाजपा को वोट न देने की चेतावनी दी। देर रात क्षत्रिय समाज के लोगों ने नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने दबाव में होर्डिंग पर “क्षत्रिय” शब्द के ऊपर टेप लगाकर उसे ढक दिया।

Post a Comment

0 Comments