Etah News: असत्य पर सत्य की विजय प्रभू श्री राम ने किया लंकापति रावण का बध


संवाददाता अशोक राठौर 

एटा। राजा का रामपुर- कस्बा राजा का रामपुर मे दिन शनिवार को बड़ी देवी मेला परिसर ग्राउंड मे मर्यादा पुरुषोत्तम राम और रावण के बीच चले महासंग्राम के बाद दशानान का अन्त होते ही लंका मे शोक की लहर दौड़ गई चारो ओर श्री राम नाम के जयकारे लगने लगे बताया जाता है कि राम और रावण के बीच दस दिनो तक भीषण युद्ध चला था दस दिनो तक चले युद्ध के बाद बुराई पर अच्छाई की विजय हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने महाबलशाली लंकापति रावण का वध कर दिया इस विजय के साथ ही माता सीता को रावण की कैद से मुक्ती मिली जिससे पूरी अयोध्या और बानर सेना खुशी की लहर दौड़ गई प्राप्त जानकारी के अनुसार युद्ध का आरम्भ माता सीता के अपहरण के बाद शुरू हुआ भगवान राम ने वानर सेना की मदद से लंका पर चढाई की जिसमे उनका साथ लक्ष्मण और हनुमान जी ने दिया था रावण को भगवान ब्रह्मा से वरादान प्राप्त था कि उसे कोई देव या राक्षस नहीं मार सकता था रावण अपने अहंकार मे इतना अंधा हो गया था कि उसने मानव रूपी भगवान राम और वनारो को तुच्छ समझ रखा था रावण के भाई विभीषण ने भगवान राम को रावण की अमरता के रहस्य के बारे मे जब भगवान राम ने विभीषण के बताये रहस्य का उपयोग किया और अपने अग्नि बाण से रावण का बध कर दिया रावण के बध के बाद प्रभू श्री राम ने विभीषण को लंका का राजा बनाया इस विजय से देवता और ऋषि मुनी अत्यंत प्रसन्न हुये क्यों कि रावण के अत्याचारो से लंका वासियो को मुक्ती मिल गई थी रावण बध की लीला एक युद्ध का अन्त नहीं बल्कि यह सन्देश देती है कि अहंकार और अधर्म का अन्त निश्चित है अतः सत्य की ही  हमेशा विजय होती है हजारो की संख्या मे क्षेत्रीय जनता ने रावण बध की लीला का आनन्द लिया और बड़ी देवी मन्दिर परिसर मे लगे मेले का भी आनन्द लिया सुबह से ही छोटे छोटे बच्चे व महिलाओ ने मेले मे जम कर खरीदारी की इस दौरान मेले मे शाँति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर की तरफ से पुलिस प्रशाशन की काफी अच्छी व्यवस्था देखने को मिली पुलिस प्रशाशन की व्यवस्था को देख कर क्षेत्रीय जनता व नगर वासियो ने भूर भूर प्रशंसा की इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक मुकेश तोमर ने बताया कि मेले मे अगर किसी भी व्यक्ति ने शान्ति व्यवस्था फैलाने की कोशिश की तो उस के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी!!

Post a Comment

0 Comments