Kasganj news:पटियाली में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति की मांग — मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

   फाइल फोटो, समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी के द्वारा पटियाला एसडीएम को ज्ञापन देते हुए 



 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

      JSK News



कासगंज जनपद पटियाली तहसील क्षेत्र में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति की मांग को लेकर आज समाजसेवी एडवोकेट अब्दुल हफीज गांधी  ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन उप-जिलाधिकारी पटियाली प्रदीप कुमार विमल के माध्यम से प्रेषित किया।


ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले लगभग चार महीनों से पटियाली तहसील में स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति नहीं हुई है। वर्तमान में सहावर तहसील के तहसीलदार श्री संदीप चौधरी को पटियाली तहसील का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। परिणामस्वरूप दोनों तहसीलों के राजस्व एवं प्रशासनिक कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।


अब्दुल हफीज गांधी ने कहा कि “सहावर और पटियाली दोनों तहसीलों का दायित्व एक साथ संभालना किसी भी अधिकारी के लिए संभव नहीं है। जनता को नामांतरण, बंटवारा, राजस्व विवाद और प्रमाणपत्रों जैसे आवश्यक कार्यों में भारी कठिनाई हो रही है। छोटे-छोटे प्रकरण भी महीनों से लंबित पड़े हैं।”


उन्होंने कहा कि “जनता बार-बार तहसील के चक्कर लगाने को विवश है। यह स्थिति आम नागरिकों के साथ अन्याय है और प्रशासनिक व्यवस्था को भी कमजोर करती है।”


अब्दुल हफीज गांधी ने मांग की है कि पटियाली तहसील में तत्काल स्थाई तहसीलदार की नियुक्ति की जाए, ताकि जनसामान्य को राहत मिले और प्रशासनिक कार्य समयबद्ध रूप से संपन्न हो सकें।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि पटियाली क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस समस्या के समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं और सरकार को इस दिशा में शीघ्र निर्णय लेना चाहिए।



ज्ञापन सौंपने वालों में अब्दुल हफीज गांधी, एडवोकेट सोने लाल बघेल, अजहर खान, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे 

Post a Comment

0 Comments