Etah News: खेरिया खुर्द में मिट्टी की ढाय गिरने से महिला की मौत , एक घायल

 


जिला समाचार किरण। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव खेरिया खुर्द में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बंबा खुदाई के दौरान मिट्टी लेने गए लोगों पर अचानक मिट्टी की ढाय गिर गई, जिसमें एक महिला काजल उम्र 40 बर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग व्यक्ति हुकुम सिंह घायल बताया जा रहा है। इसके अलावा करीब चार अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई थी। घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और मिट्टी हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार दबे हुए लोगों की तलाश की जा रही है, और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और चिंता का माहौल बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments