जिला समाचार किरण। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के थाना मलावन क्षेत्र के हाइवे पर स्थित टोल प्लाज़ा के पास गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। नोएडा से अपने घर जनपद फर्रुखाबाद लौट रहे तीन युवक ऑटो में सवार थे, तभी तेज रफ्तार कैंटर ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान फर्रुखाबाद निवासी पिंटू और रोहित को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए और परिजनों को घटना की सूचना दे दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय मोहित का इलाज मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में जारी है। घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

0 Comments