Kasganj news :गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 3 के मोहल्ला नगला भीकन कि स्ट्रीम लाइट बनी शोपीस

 

    फ़ाइल फोटो,नगर पालिका परिषद की स्ट्रिम लाइट बनी शोपीस 


 2 माह से बंद पड़ी है वार्ड नंबर 3 नगला भीकन कि  2 माह से सोए हुए हैं नगर पालिका के कर्मचारी



 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

         JSK News


 कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 3 के मोहल्ला भीकन कि दो माह से बंद पड़ी नगर पालिका परिषद की स्ट्रिम लाइट, आपको बताते चलें गंजडुंडवारा नगर पालिका परिषद के सभासद के दो गुटबाजों के चलते हुए नगर का विकास बिल्कुल पूरी तरीका से पहिया जाम हो चुका है, नगला बीकन के वासियों ने कई बार नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों से शिकायत की पर दो माह से नगर पालिका परिषद के कर्मचारी नगला भीकन कि स्ट्रिम लाइट करने के लिए नहीं पहुंचे



           फाइल फोटो, अंधेरे में वार्ड नंबर 3 का नगला भीकन


 आपको बताते चलें नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 3 के मोहल्ला नगला भीकन दो माह से अंधेरे में पड़ा हुआ है नगर पालिका परिषद की स्ट्रिम लाइट कि बत्ती हुई गल

Post a Comment

0 Comments