जिला समाचार किरण। उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के सिकंदराराऊ बाईपास पर एक रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। यह हादसा तब हुआ जब नोएडा से फर्रुखाबाद जा रही रोडवेज बस के चालक को नींद का झोंका आ गया। बस बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद बस में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों की पहचान अभिषेक कुमार (20) पुत्र लवलेश कुमार, निवासी सदियापुर, थाना जैथरा, सर्वेश पुत्र हरिराम, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, एटा, संजय पुत्र शिवकुमार, निवासी राजेपुर, फर्रुखाबाद, रोहित पुत्र कुंवरपाल, मोहब्बतपुर, फिरोजाबाद और पूजा पुत्र विमल सिंह, आगरा रोड चुंगी, कोतवाली नगर के रूप में हुई है। घायल संजय ने जानकारी देते हुए बताया कि बस चालक को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई। कोतवाली नगर थाना प्रभारी ने बताया कि यह हादसा जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ बाईपास पर हुआ है और घायलों को उपचार के लिए एटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

0 Comments