Kasganj news:बसपा के कद्दावर नेता जुनैद मियां ने लालबादरा में बुद्ध एवं भीम कथा का फीता काटकर किया शुभारंभ

 

         फाइल फोटो: पटियाली विधानसभा प्रभारी जुनैद मियां 


बसपा के कद्दावर नेता जुनैद मियां ने लालबादरा में बुद्ध एवं भीम कथा का फीता काटकर किया शुभारंभ

 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
.    JSK News



पटियाली, कासगंज जनपद के पटियाली विधानसभा (102) के ग्राम लालबादरा में आयोजित बुद्ध एवं भीम कथा कार्यक्रम का आज शानदार आगाज़ हुआ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कद्दावर नेता और 102 विधानसभा प्रभारी श्री जुनैद मियां जी ने फीता काटकर इस पावन कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

​कार्यक्रम में पहुंचे जुनैद मियां जी का ग्राम वासियों द्वारा ज़ोरदार और भव्य स्वागत किया गया, जो क्षेत्र में उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है।

​इस अवसर पर बसपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे, जिन्होंने सामाजिक समरसता और महापुरुषों के विचारों पर आधारित इस आयोजन की सराहना की।

​🌟 प्रमुख उपस्थितगण

​इस दौरान जुनैद मियां जी के साथ निम्नलिखित सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे:

  • श्री गिरीश चंद्र दिवाकर जी: जिला कार्यकारिणी सदस्य, कासगंज
  • बबलू गौतम: अध्यक्ष, 102 विधानसभा पटियाली (बसपा)
  • डॉ. श्री नरेन्द्र कुमार जी: पूर्व विधानसभा प्रभारी, पटियाली
  • मुहम्मद हसन जी: विधानसभा उपाध्यक्ष, पटियाली
  • डॉ. श्री विजेन्द्र कुमार शाक्य जी: (ककराला)
  • डॉ. श्री राम आसरे जी: जिला सहसंयोजक, BVF
  • अफजल खान जी
  • ​तथा अन्य सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

​नेताओं ने ग्राम वासियों के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और भगवान बुद्ध के आदर्शों को जीवन में उतारने का आह्वान किया।

Post a Comment

0 Comments