जिला समाचार किरण।
संवाददाता सुमित चौहान
उत्तर प्रदेश के जनपद एटा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत शिकोहाबाद रोड पर मिड-डे मील (एमडीएम) के राशन की खुली कालाबाजारी का मामला सामने आया है। गाजीपुर पहोर गांव के प्रधान शेखर ने फड़ पर करीब पाँच कुंतल एमडीएम राशन बिकते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी शीतलपुर लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुँचीं, जिसके बाद मामले की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार शिकोहाबाद रोड पर लगने वाले फड़ों के माध्यम से गिनती के राशन माफिया एमडीएम का खाद्यान्न आसपास के जिलों तक भारी मात्रा में सप्लाई कर रहे हैं। आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की शह पर यह अवैध कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इस प्रकार की कालाबाजारी की शिकायतें प्रशासन तक पहुँच रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। घटना ने प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि बच्चों के पोषण हेतु प्राप्त होने वाला राशन बाजार में बेचा जाना गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का संकेत है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों व जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे मामलों पर रोक लग सके।

0 Comments