Etah News: पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर, स्वास्थ्य और बचाव के लिए किया गया जागरूक



एटा, 06 दिसंबर 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन एटा में रिक्रूट आरक्षियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आरक्षियों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूक करना और उनकी फिटनेस सुनिश्चित करना था। 


इस दौरान चिकित्सकों ने रिक्रूट आरक्षियों को सीपीआर तकनीक, आपातकालीन स्वास्थ्य उपाय और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही आरक्षियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शिविर में उपस्थित अपर पुलिस अधीक्षक अपराध एटा श्री योगेन्द्र सिंह ने रिक्रूट आरक्षियों को स्वास्थ्य-संबंधी आवश्यक निर्देश एवं सावधानियों की जानकारी दी। 


इस पहल को पुलिस प्रशासन की संवेदनशीलता और जवानों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments