Etah News: परिवार परामर्श केंद्र की पहल, टूटने के कगार पर खड़े परिवार को पुनः जोड़ा गया



 एटा, । 06 दिसंबर 2025 को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में महिला थाना कैंपस स्थित नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र ने आज एक परिवार को टूटने से बचाने में सफलता हासिल की।

 आकाश बाबू पुत्र नेम सिंह निवासी कुटैना माफी थाना मिरहची, जिला एटा और पूनम पुत्री राम बहादुर निवासी ग्राम गिजोरा थाना सुन्नगढ़ी, जनपद कासगंज के बीच आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में उनकी पत्रावली प्रचलित थी। परिवार परामर्श केंद्र की टीम ने दोनों पक्षों के साथ काउंसलिंग कर उन्हें अपनी गलतियों को समझाया।

 परिणामस्वरूप दोनों पक्ष पिछले मतभेद भुलाकर पुनः साथ रहने के लिए राजी हो गए। आज की बैठक में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, म0का0 पूजा, म0का0 रजनी, म0का0 वीनेश और काउंसलर डॉ. मुकुल देव उपस्थित रहे। इस सफलता को परिवार परामर्श केंद्र की संवेदनशील और सक्रिय कार्यशैली का उत्कृष्ट उदाहरण बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments