Etah News: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अलीगंज ने सात सूत्रीय मांग को क्षेत्रीय विधायक को सोपा ज्ञापन



एटा अलीगंज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के संबोधन में अलीगंज क्षेत्रीय विधायक सत्यपाल सिंह राठौर के सुपुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह को पत्रकारो के हितों को लेकर एक सात सूत्री ज्ञापन सोपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से देश के सभी पत्रकार जो ग्रामीण अंचलों में आम जनमानस की समस्याओं को उठाने शासन प्रशासन तक पहुंचाने शासन की प्राथमिकताओं को अपने समाचार पत्र के माध्यम से ग्रामीण तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। तथा कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण पत्रकारिता को लोकतंत्र की सशक्त धारा को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है । राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की भांति कार्यालय हेतु भवन का आवंटन दारुल सफा या ओसीआर में किया जाए। साथ ही मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाए। ताकि वह और अपने परिवार का  मुक्त कैशलेस इलाज कर सके। और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निशुल्क सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता के दायित्व का निर्वहन करते समय स्थिति बस किसी विवाद के प्रकरण में पत्रकारों पर प्राथमिक की दर्ज करने से पहले किसी सक्षम राजपत्रित अधिकारी से जांच करने का आदेश निर्गत किया जाए। इस कार्यक्रम के आयोजन मे तहसील अध्यक्ष विपिन कुमार, महासचिव राघवेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष राधा कृष्ण मिश्रा, व संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments