फाइल फोटो
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सहावर रोड स्थित सुजावलपुर गांव में घर के बाहर खेल रहे चार वर्षीय मासूम सिफ़हान की दीवार गिरने से घायल होने उपरांत उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार मृतक सिफ़हान के पिता मोहम्मद ज़मीर मेडिकल स्टोर चलाते हैं। उनके तीन बेटे थे, जिनमें 10 वर्षीय हैदर, 7 वर्षीय अजहर और 4 वर्षीय सिफ़हान शामिल था। शनिवार रात सिफ़हान अपने घर के दरवाजे पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी दरवाजे के बाहर खड़ी एक दीवार अचानक भरभराकर गिर गई और वह उसके नीचे दब गया।
मासूम की चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह मलबे से निकालकर उसे तत्काल इलाज के लिए आगरा ले गए। वहां एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सिफ़हान ने दम तोड़ दिया।
चार वर्षीय सिफ़हान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता और दोनों बड़े भाई बेसुध हैं। गांव में शोक का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।

0 Comments