Kasganj news :कासगंज के गंजडुंडवारा में रिहायशी इलाके में घुसा बारहसिंगा, तीन घंटे तक रहा हड़कंप; वन विभाग ने किया रेस्क्यू!

 

                फ़ाइल फोटो, बारासिंघा 


 जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार

         JSK News

​गंजडुंडवारा, कासगंज। मंगलवार को कासगंज जिले के गंजडुंडवारा नगर में उस समय दहशत फैल गई, जब जंगल से भटककर एक बारहसिंगा कादरगंज रोड स्थित एक रिहायशी गली में आ गया। अचानक घनी आबादी के बीच वन्यजीव के दिखने से स्थानीय निवासियों में हड़कंप मच गया और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

​मिली जानकारी के अनुसार, बारहसिंगा सैफी डेंटल केयर के पास करीब तीन घंटे तक एक ही जगह खड़ा रहा। हालांकि उसने किसी पर हमला नहीं किया, लेकिन उसके विशालकाय शरीर और नुकीले सींगों को देखकर मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा। लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी।

​🚓 वन विभाग की टीम ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

​सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। कुछ देर बाद पटियाली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी यतिन सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाके को चारों तरफ से घेरा और बारहसिंगा को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू कर लिया।

​वन क्षेत्राधिकारी यतिन सिंह ने बताया कि कभी-कभी वन्यजीव अपने झुंड से भटककर आबादी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि बारहसिंगा का पहले स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद उसे उसके प्राकृतिक आवास (जंगल) में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब साझा किया गया है।

Post a Comment

0 Comments