फाइल फोटो पुलिस
जिला संवाददाता मोरध्वज कुमार
JSK News
मोक्षदा एकादशी पर सुरक्षा सख्त: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कासगंज: मोक्षदा एकादशी के अवसर पर सोरों क्षेत्र में आयोजित होने वाली पंचकोसी परिक्रमा में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुगम यातायात, और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए आज दिनांक 01-12-2025 को जिलाधिकारी कासगंज श्री प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा ने परिक्रमा मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया।
दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया और सम्बंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मुख्य बिंदुओं पर रही पैनी नज़र:
- सुरक्षा एवं निगरानी: सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष बल दिया गया। अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण के लिए ड्रोन कैमरों द्वारा चप्पे-चप्पे पर निगरानी की व्यवस्था की समीक्षा की।
- यातायात व्यवस्था: श्रद्धालुओं के आवागमन को सुचारू बनाने के लिए रूट डायवर्जन प्लान का स्थलीय निरीक्षण किया गया, ताकि यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
- श्रद्धालुओं हेतु सुविधा: निरीक्षण के दौरान चिकित्सा कैंपों की स्थिति, पेयजल व्यवस्था, और अन्य मूलभूत सुविधाओं को परखा गया, ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोरों सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
मेला मार्गशीर्ष ग्राउण्ड का भी निरीक्षण
इसी क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील कुमार ने दिनांक 29-11-2025 से प्रारम्भ हुए मेला मार्गशीर्ष ग्राउण्ड का भी भ्रमण किया। उन्होंने प्रभारी कोतवाली मेला एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक किया और उन्हें पूर्ण मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।



0 Comments