गंजडुण्डवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सट्टे की खाईबाड़ी करते एक अभियुक्त गिरफ्तार, नकदी बरामद
गंजडुण्डवारा, कासगंज (04 जनवरी, 2026): जनपद में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गंजडुण्डवारा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक कासगंज, सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जुआ और सट्टा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की।
कैंची की पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी
थाना प्रभारी श्री राधेश्याम के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने रविवार को बनैल रोड बाईपास स्थित कैंची की पुलिया के पास घेराबंदी की। यहाँ से अभियुक्त सुमित पुत्र लज्जाराम (निवासी मोहल्ला सुदामापुरी, गंजडुण्डवारा) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद हुईं:
- सट्टा पर्चा एवं कलम
- 2050 रुपये नकद
कानूनी कार्रवाई जारी
पुलिस ने गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंजडुण्डवारा में मु0अ0स0 03/26, धारा 13 जी एक्ट (सट्टा) के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

0 Comments